कोरोना काल में दूसरी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस के डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टऑफिस अब पूरी तरह से बैंक कि तरह डिजिटल होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1.5 लाख डाकघरों में 100 फीसदी कोर बैंकिंग प्रणाली शुरू की जाएगी। इसके जरिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक आसानी से पहुंच होगी। इसके अलावा डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
